झारखण्ड विधान सभा टी0वी० (JVSTV) का प्रारम्भ सदन की कार्यवाहियों का सीधा प्रसारण, संसदीय ज्ञान तथा विज्ञान एवं समसामायिक विषयों के तथ्यपरक प्रस्तुति के उद्देश्य से लोकसभा व राज्यसभा टी0वी० के तर्ज पर विहित प्रकिया का पालन करते हुए आदेश सं0०-0स्था0-466/202-48 7. दिनांक-05/03/2021. द्वारा माननीय अध्यक्ष, झारखण्ड विधान सभा, श्री रबीन्द्र नाथ महतो जी के मार्गदर्शन में, श्री हेमन्त सोरेन माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार के करकमलों द्वारा दिनांक-23/03/2021 को झारखण्ड विधान सभा टी०वी० का विधिवत उद्घाटन किया गया।
प्रदेश की सर्वोच्च विधायी संस्था की गरिमा, सार्थकता, पारदर्शिता, विश्वसनीयता तथा आमजनों के लिये कार्यवाहियों के सुगम प्रस्तुति हेतु इसके संचालन/प्रसारण के निमित्त झारखण्ड विधान सभा की सामान्य प्रयोजन समिति के ओर से माननीय अध्यक्ष, झारखण्ड विधान सभा को प्राधिकृत किया गया है। झारखण्ड विधान सभा टी०वी० से संबंधित सभी प्रकार के नितिगत विचार एवं परामर्श हेतु झारखण्ड विधान सभा टी0वी० नियमावली, 2021 की कंड़िका-7 में एक उच्चस्तरीय समिति के गठन का प्रावधान है। उसी नियमावली के तहत विधान सभा टी0०वी० के संचालन, पर्यवेक्षण एवं समन्वय प्रसारण समिति का दायित्व है तथा कार्यकम निर्माण एवं प्रसारण झारखण्ड विधान सभा टी0वी० के संपादक मंडल के द्वारा की जायेगी।